बिलासपुर 22 मई 2025।बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता के रिश्तेदार के खिलाफ तीन महीने बाद जुर्म दर्ज किया है। अब पुलिस इस मामले में आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।
टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर राजा होटल के सामने रहने वाले राहुल कश्यप (34) ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए चुनाव था। वह अपना वोट डालने के लिए राष्ट्रीय पाठशाला स्थित मतदान केंद्र गया था। मतदान केंद्र में भाजपा प्रत्याशी दुर्गा सोनी का रिश्तेदार सचिन सोनी भी मौजूद था। उसने राहुल को एक पार्टी विशेष के लिए मतदान करने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। मतदान केंद्र में होने के कारण राहुल ने बहस नहीं किया। इसके दूसरे दिन ही सचिन ने राहुल के मोबाइल पर काल किया। उसने एक पार्टी विशेष से 20 हजार रुपये लेकर बिक जाने का आरोप लगाकर राहुल को मारने की धमकी दी। साथ ही अश्लील गाली-गलौज की। इससे सचिन घबरा गए। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की। पुलिस ने तीन महीने जांच के बाद मामला दर्ज किया है।
धमकी देने का मामला, पुलिस ने जांच में लगाए तीन महीने
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में ही पीड़त को जान से मारने की धमकी दी। बाद में भी उसने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की। साथ ही काल रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराया। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने पूरे तीन महीने लगाए। इसके बाद भाजपा नेता के रिश्तेदार के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
0 Comments