पेण्ड्रा, 20 मई 2025।छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के पेण्ड्रा नगर में मंगलवार को धार्मिक आस्था और जनसमूह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108वां उद्यापन समारोह बड़े ही भक्ति भाव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमानजी की महाआरती में भाग लिया। यह आयोजन अपने आप में पेण्ड्रा नगर का अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम बताया जा रहा है।
कौशिल्या साय का उद्बोधन: धर्म से ही समाज और राजनीति संभव
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कौशिल्या साय ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा, "हनुमानजी सभी का कल्याण करेंगे। धर्म है, तभी समाज और राजनीति भी है। हमें अपने धर्म को जानना, समझना और आगे बढ़ाना होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म के ग्रंथों को पढ़ना और बच्चों को भी इसकी शिक्षा देना हर सनातनी का कर्तव्य है। धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने चेताया कि "यदि धर्मांतरण की संख्या बढ़ी तो वे हर क्षेत्र में कब्जा कर लेंगे।" उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लव जिहाद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सनातनी बेटियों को अपने माता-पिता पर विश्वास रखना चाहिए और उन्हीं की इच्छा से विवाह करना चाहिए।
कौशिल्या साय ने महिलाओं को सनातन संस्कृति की प्रतीक बताते हुए कहा कि "महिलाएं सिर पर पल्लू रखकर अपने परिवार और संस्कृति का सम्मान बढ़ाती हैं।" उन्होंने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे भगवा वस्त्र पहनने के साथ-साथ उसके सम्मान की भी रक्षा करें।
तोखन साहू का संबोधन: हर घर में हो हनुमान चालीसा का पाठ
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में शामिल होकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा: "हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय।" उन्होंने कहा कि प्रत्येक सनातनी को गर्वपूर्वक अपने धर्म से जुड़ाव दिखाना चाहिए।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने भीतर छुपे भगवान श्रीराम को जागृत करें। "संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।" इस दोहे को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमानजी की उपासना से हर संकट टल सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब हर आतंकी को माकूल जवाब दे सकता है। "पहलगाम में निर्दोषों की हत्या करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान के भीतर घुसकर मारना भारत की ताकत का प्रतीक है।"
उत्सव में शामिल हुए अनेक संत, सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां
इस भव्य आयोजन में कई प्रतिष्ठित संत-महात्माओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा
तेलघानी बोर्ड मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रवि किरण साहू
देशभक्ति गायिका कवि सिंह
आचार्य राकेश महाराज, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, महानंद महाराज
विभूति भूषण पांडे (विश्व हिंदू परिषद), ऋषि मिश्रा (बजरंग दल)
मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जीपीएम जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, अन्य गणमान्य अतिथि
भक्ति संगीत और महाआरती ने बांधा समा
अमरकंटक से आए हुए विशेष पुजारियों ने महाआरती संपन्न करवाई, जिसके पश्चात प्रसिद्ध भजन गायकों — बृजकिशोर गुप्ता, आशीष (जूनियर लक्खा) और कवि सिंह — ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी ने किया, और संयोजन में हर्ष छाबरिया (विहिप जिलाध्यक्ष), बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के समर्पित कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उत्साह और एकता का परिचय दिया, बल्कि सनातन संस्कृति की चेतना को भी जन-जन तक पहुंचाया है।
0 Comments