Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवती गायब, परिजन और समाज के लोगों ने थाने का किया घेराव...


बिलासपुर 21 मई 2025।बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती के अचानक लापता हो जाने से परिजन और समाज में हड़कंप मच गया है। एक दिन पहले युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

इस बीच शुक्रवार को बड़ी संख्या में परिजन और समाज के लोग सिविल लाइन थाने पहुंचे और पुलिस से युवती को जल्द से जल्द खोज निकालने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से मुलाकात कर मामले में तेजी लाने की अपील की।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि युवती के लापता होने की सूचना पर गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को संदेह है कि युवती के गायब होने के पीछे एक युवक हो सकता है। उसकी पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही युवती को तलाश कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments