Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डेली न्यूज़ टाइम्स द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 31 मई को गौरेला में...


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में पहली बार डेली न्यूज़ टाइम्स के द्वारा आयोजित *प्रतिभा सम्मान समारोह* का आयोजन 31 मई को किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन गौरेला के पिनाकी होटल में संपन्न होगा, जिसमें जिले भर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
मामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जलान जी के द्वारा की जाएगी। उनके साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के कोटा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अटल श्रीवास्तव भी इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जीपीएम जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) की भी उपस्थिति रहेगी, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ जाएगी।

डेली न्यूज़ टाइम्स द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य जिले में शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मंच प्रदान करना और उनके प्रयासों को समाज के समक्ष लाना है। समारोह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में सत्य और निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है और जिले भर के स्कूलों से प्रतिभावान विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है। आयोजकों के अनुसार, इस सम्मान समारोह से बच्चों और पत्रकारों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणादायक वक्तव्य और सम्मान वितरण जैसी विविध गतिविधियां शामिल होंगी। आयोजन समिति ने जिले के नागरिकों, अभिभावकों और मीडिया से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं और अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।

यह आयोजन न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर होगा, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बनेगा। जीपीएम जिले के लिए यह पहला ऐसा अवसर है, जब शिक्षा और पत्रकारिता — दोनों ही क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर समान रूप से सम्मानित किया जाएगा। इससे जिले की सामाजिक चेतना और विकास में एक नई दिशा की शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments