बिलासपुर 27 मई 2025।बिलासपुर शहर में पहली बार "इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग" के नाम से फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में दूधिया रोशनी (फ्लड लाइट्स) के बीच किया जाएगा।
आयोजन समिति के प्रमुख तौसीफ खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र बढ़ाना, मुस्लिम समाज को संगठित करना और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने पूल में तीन लीग मैच खेलेगी। हर पूल की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला 4 जून को और फाइनल मुकाबला 5 जून को आयोजित होगा।
पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता के विजेता को 1,00,786 रुपए नकद राशि और विजयी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उपविजेता टीम को 50,786 रुपए नकद एवं ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त "मैन ऑफ द सीरीज", "बेस्ट बैट्समैन", "बेस्ट बॉलर", "बेस्ट फील्डर" जैसी श्रेणियों में भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उद्घाटन और समापन समारोह
प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 मई को स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। समापन समारोह 5 जून को होगा, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने की तैयारी चल रही है।
टीमों का चयन लॉटरी प्रणाली
प्रतियोगिता के लिए टीमों का चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से लॉटरी सिस्टम द्वारा किया गया। 11 मई को फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 208 पंजीकृत खिलाड़ियों में से 13-13 खिलाड़ियों की 16 टीमें बनाई गईं। यह टीमें बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित की गई हैं।
मैच दूधिया रोशनी (फ्लड लाइट) में होंगे।
अनुभवी सीनियर अंपायरों की निगरानी में मैचों का संचालन होगा।
आयोजन समिति में अख्तर खान, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सलमान कुरैशी, तौफीक मेमन, अलीम खान, अबरार अली, शहबाज खान सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों का सहयोग प्राप्त है।
इस प्रतियोगिता को लेकर शहर के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यदि यह आयोजन सफल रहा, तो इसे हर साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
0 Comments