बिलासपुर 27 मई 2028।बिलासपुर सकरी थाना सकरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य की सजगता, तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी चोरी की वारदात को महज़ 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया। शादी समारोह के दौरान चोरी हुए बैग, नगदी और अन्य सामान की बरामदगी के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया, जिसमें दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। यह सफलता थाना प्रभारी की कुशल रणनीति और टीमवर्क का परिणाम है।
प्रार्थी अवधेश तिवारी ने 19 मई 2025 को थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अप्रैल 2025 को उसकी शादी के रिसेप्शन के दौरान वन चेतना केंद्र सकरी में रखा बैग चोरी हो गया, जिसमें ₹40,000 नकद, एटीएम, चेक बुक और चाबी शामिल थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की टीम की सक्रियता
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियों को चिन्हित कर पूछताछ शुरू की गई। रोहित सूर्यवंशी नामक युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिससे यह खुलासा हुआ कि उसके साथ अक्षय सूर्या और दो नाबालिगों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
रोहित सूर्यवंशी से: चोरी गया बैग, ₹500 नगद, चाबी का गुच्छा
अक्षय सूर्या से: ₹500 नगद, गिफ्ट लिफाफा
दोनों विधि से संघर्षरत बालकों से: ₹900 नगद, गिफ्ट लिफाफा
कुल बरामद रकम: ₹1900 नगद एवं अन्य सामग्री
एक आरोपी बालक अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की सराहना
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की तेज़ सोच, त्वरित निर्णय और टीम को बेहतर दिशा देने की क्षमता ने यह सिद्ध कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी शातिर हो, पुलिस की सजगता और समर्पण के आगे टिक नहीं सकता। उनके नेतृत्व में थाना सकरी ने एक बार फिर अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन करते हुए क्षेत्र की जनता का भरोसा जीता है।
विशेष सहयोगी टीम
उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रआर चोलाराम पटेल, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, सज्जू अली, पवन बंजारे, रूपेश कौशिक सराहनीय योगदान रहा है।
0 Comments