Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चोरी के जेवर खरीदने वाले को पुलिस ने बनाया गवाह, लेनदेन का आरोप...


बिलासपुर 09 अप्रैल 2025।बिलासपुर बिल्हा थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में तीन साल से चल रही चोरी का खुलासा हुआ है। महिलाओं का एक गिरोह खरीदारी के बहाने दुकान में आता था और मौका पाकर सोने-चांदी के जेवर पार कर देता था। चोरी का सिलसिला तब सामने आया जब संचालक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और महिलाओं को चोरी करते रंगे हाथों देखा। संचालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 23 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी जब्त की गई है। वहीं, चोरी के जेवर खरीदने वाले एक दुकानदार को पुलिस ने छोड़ दिया, जिससे पुलिस पर लेनदेन कर मामले को दबाने के आरोप लग रहा हैं।

जानकारी के अनुसार, बिल्हा निवासी व्यवसायी मनोहर जायसवाल की शिवशंकर ज्वेलर्स नाम से बिल्हा में सोने-चांदी की दुकान है। जायसवाल लंबे समय से दुकान में लगातार हो रहे घाटे और जेवर गायब होने से परेशान थे। कई बार स्टॉक मिलान के दौरान जेवर कम मिलने पर उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। दो अप्रैल की रिकॉर्डिंग देखने पर तीन महिलाएं संदिग्ध अवस्था में नजर आईं, उन्होंने देखा कि महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में आती हैं और बातों में उलझाकर जेवर चोरी कर ले जाती हैं।

इस जानकारी के बाद व्यवसायी ने तत्काल बिल्हा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ाई और दुकान के आसपास निगरानी शुरू की। रविवार को वही महिलाएं एक बार फिर दुकान में खरीदारी करने पहुंचीं। संचालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। फुटेज दिखाकर पूछताछ करने पर महिलाओं ने चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से इसी तरह खरीदारी के बहाने चोरी कर रही थीं।

महिलाओं ने यह भी कबूला कि चोरी के जेवर वे अपने एक परिचित के माध्यम से चिंगराजपारा स्थित एक अन्य ज्वेलरी दुकान में बेच चुकी हैं। पुलिस ने तत्काल वहां दबिश दी और उस दुकान से कुछ चोरी के जेवर जब्त किए। हालांकि, उस दुकानदार को पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया और उसे गवाह बना कर छोड़ दिया। इसी बात को लेकर पुलिस पर लेनदेन कर मामले को दबाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले की जांच जारी है। व्यवसायियों का कहना है कि यदि पुलिस शुरुआत में ही सजग होती तो इतनी बड़ी चोरी रोकी जा सकती थी। फिलहाल इस मामले को लेकर बिल्हा क्षेत्र में काफी चर्चा है और व्यवसायी वर्ग भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।

Post a Comment

0 Comments