Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फार्मा कंपनी के मैनेजर के साथ एमआर ने की मारपीट,कोतवाली थाने में हुआ अपराध दर्ज...

बिलासपुर 01 नवंबर 2023।बिलासपुर क्लारिस फार्मा Pvt Ltd में कार्यरत बिलासपुर क्षेत्र के एरिया मैनेजर रणजीत कुमार ने आज कोतवाली थाने में अपने साथ हुई गाली गलौज और मारपीट की FIR दर्ज कारवाई है। पीड़ित रणजीत कुमार ने बताया कि एमआर का काम करने वाले कुछ लोगों ने उनके कार्यालय में आकर उन्हें जबरन खींचकर बाहर निकाला और गुंडागर्दी करने लगे। गुंडागर्दी करने वाले एमआर उन्हें गंदी गालियां देने लगे, उन्हें जान से मारने की धमकी दी और थप्पड़ घूंसो से उनपर हमला कर दिया।

(पीड़ित से मारपीट करने वाले आरोपित)


पीड़ित रणजीत कुमार ने बताया कि उन्हें मारने वालों में से एक सोमप्रभ शर्मा के पास कम्पनी की बड़ी रकम बकाया है जिसका भुगतान करने में वो आनाकानी कर रहा है। जब कम्पनी ने बकाया रकम के सेटलमेंट की बात की तो सोमप्रभ बहाना बनाते हुए अश्लील गालियां देने लगा और अपनी गलती छुपाने के लिए अपनी यूनियन के सदस्य एमआर और यूनियन के नेताओं को लेकर फार्मा कम्पनी के दफ्तर पहुंच गया। 

फार्मा कम्पनी के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में जमा होकर दादागिरी और मारपीट कर रहे एमआरों की हरकत CCTV कैमरे रिकॉर्ड हो गई। cctv के वीडियो में रणजीत कुमार के साथ की जा रही मारपीट साफ़ साफ़ नज़र आ रही है। कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले चार एमआरों क्रोना फार्मा के सोमप्रभ शर्मा, विन मेडिकेयर रौशन कुमार और दिनेश कुमार पटेल एवं माइक्रो लैब के प्रवीण मिश्रा पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि "शिकायतकर्ता रणजीत कुमार ने अपने साथ हुई मारपीट का वीडियो प्रस्तुत किया है जिससे घटना की पुष्टि होती है, FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है"

Post a Comment

0 Comments