बिलासपुर 07 अप्रैल 2025।बिलासपुर शहर के व्यस्ततम सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को सरेराह एक युवक की कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
घायल युवक सतीश कुमार लोधी (30) जिला न्यायालय में कर्मचारी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सतीश सोमवार को किसी कार्य से बाजार गया था। उसी दौरान कुछ युवक तेजी से बाइक चलाते हुए उसके पास से कट मारते हुए निकले। इस पर सतीश ने उन्हें टोका और गाली-गलौज न करने की समझाइश दी। लेकिन युवक इस बात से नाराज़ हो गए और बहस करने लगे।
विवाद बढ़ते ही पांच-छह युवकों ने मिलकर सतीश को घेर लिया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच सड़क पर हुई इस पिटाई के कारण आसपास के लोग सहम गए। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक की पिटाई करते हुए आरोपियों के चेहरे भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं। घायल की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो के आधार पर हमलावर युवकों की पहचान की जा रही है।
0 Comments