बिलासपुर 16 अगस्त 2025।बिलासपुर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर यदुवंशी समाज, जिला बिलासपुर द्वारा शनिवार 16 अगस्त को जिला स्तरीय विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह लगातार 18वां वर्ष रहा जब समाज ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया।इस भव्य आयोजन की विशेषता रही कि इस बार शोभायात्रा बीजेपी नेता शैलेन्द्र यादव के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एकजुट होकर निकाली गई। पूर्व में अलग-अलग गुटों में निकलने वाली शोभायात्राओं को समाप्त कर, पूरे जिले की एकमात्र और एकजुट शोभायात्रा आयोजित की गई, जिसने समाज में भाईचारे और संगठन की मिसाल पेश की।
शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से हुआ। हजारों की संख्या में समाजजन पीले परिधान धारण कर यात्रा में शामिल हुए। यात्रा गोलबाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, स्व. बी.आर. यादव प्रतिमा स्थल और बृहस्पति बाजार से होती हुई लखीराम ऑडिटोरियम पहुँची, जहाँ आमसभा के रूप में इसका समापन हुआ।यात्रा में सांस्कृतिक झलकियों ने सभी को आकर्षित किया। डीजे और धुमाल की थाप पर युवा नाचे, गड़वा बाजा और यादव नृत्य ने वातावरण को जीवंत बना दिया। राउत नाचा और पारंपरिक गीतों ने समाज की सांस्कृतिक जड़ों की झलक प्रस्तुत की।भगवान श्रीकृष्ण की झाँकियों में बालकृष्ण, माखन चोरी, गोकुल की लीलाएँ और महाभारत का कुरुक्षेत्र देखने वाले हर किसी के लिए आस्था का विशेष केंद्र रहीं।
शोभायात्रा में युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। अमित यादव सहित समाज के नेताओं ने कहा "युवा दारू छोड़ें और दूध का सेवन करें।"इस संदेश को प्रतीकात्मक रूप देने के लिए यात्रा में गाय के बछड़े को भी शामिल किया गया। इससे भारतीय संस्कृति और गोवंश की महिमा के साथ-साथ स्वास्थ्य और संयम का संदेश भी समाज तक पहुँचा।लखीराम ऑडिटोरियम में हुई आमसभा में अमित यादव ने यादव समाज की एकजुटता, गौरव और परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाला, युवाओं को संस्कार और शिक्षा की ओर प्रेरित करने वाला उत्सव है।वरिष्ठजनों ने भी युवाओं को शिक्षा, संगठन और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने की प्रेरणा दी।जगह-जगह समाजजन और नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। पूरा शहर भक्ति गीतों, नारों और जयकारों से गूंज उठा। महिलाएँ, बच्चे, युवा और बुजुर्ग—हर वर्ग के लोगों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया।अमित यादव के नेतृत्व में निकली यह शोभायात्रा न केवल श्रीकृष्ण भक्ति का उत्सव बनी, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और नशामुक्ति का मजबूत संदेश भी छोड़ गई।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से शैलेन्द्र यादव,अमित यादव,गौरी शंकर यादव ,अनिल यादव,सोमनाथ यादव,राम शरण यादव सहित यादव समाज के युवा शामिल हुए।
0 Comments