Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सहयोग के नाम पर धर्मांतरण गलत: संत रितेश्वर महाराज...,पेण्ड्रा में संत रितेश्वर महाराज का भव्य स्वागत,धर्मांतरण पर जताई चिंता...

बिलासपुर 09 अप्रैल 2025।पेंड्रा सोमवार को वृंदावन स्थित श्री आनंदम धाम के संस्थापक संत रितेश्वर महाराज के पेण्ड्रा नगर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति संगठन सहित नगरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। दुर्गा चौक में आयोजित स्वागत समारोह में संत के पहुंचते ही भव्य आतिशबाजी की गई और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से उनका अभिनंदन किया।

संत रितेश्वर महाराज के आगमन की सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु दुर्गा चौक में एकत्र हो गए थे। नगरवासियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ संत का स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में संत रितेश्वर महाराज ने कहा कि भारत सनातन संस्कृति का धनी देश है, जो 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना से सभी को जोड़ता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सेवा और सहयोग के नाम पर धर्म परिवर्तन कराना गलत है। यह कार्य केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की भी है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को संस्कार देने की अपील की और बताया कि देशभर में सनातन शिशु शाला की स्थापना की जा रही है, जहां बच्चों को भगवान राम की शौर्यगाथा और संस्कार सिखाए जाएंगे।

नक्सलवाद के मुद्दे पर संत ने कहा कि जो नक्सली विदेशी ताकतों से प्रभावित होकर देश के खिलाफ हो गए हैं, उनका खात्मा जरूरी है। लेकिन जो ग्रामीण मूलभूत समस्याओं के कारण भटके हैं, उन्हें समझा-बुझाकर समाज की मुख्यधारा में लाना होगा।

स्वागत कार्यक्रम में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, प्रकाश साहू, सागर पटेल, संदीप सिंघई, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, मदन पांडे, अर्जुन सिंह, रमेश बजाज, विमल मिश्रा, बृजेश सोनी, मोहनी शंकर तिवारी, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, आकांक्षा साहू, विनय पांडे, शिवम साहू, भूपेंद्र चौधरी, उमाकांत सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments