Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुआ की हत्या कर धान की कोठी में छिपाया शव, नाबालिग भतीजा गिरफ्तार...


विलासपुर 14 फरवरी 2025।बिलासपुर बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में एक नाबालिग ने अपनी बुआ की हत्या कर शव को धान की कोठी में छिपा दिया। घटना के बाद उसने परिवार को गुमराह किया, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके सहयोगियों को भी पकड़ा गया है।

ग्राम पौंसरी निवासी बलदाउ यादव ने अपनी बहन जामफूल की हत्या की शिकायत दर्ज कराई। जामफूल के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद वह मायके में भाई बलराम के घर पर रह रही थी। चार महीने पहले बलराम काम की तलाश में बाहर चला गया था।

छह फरवरी की रात जामफूल अचानक लापता हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नौ फरवरी को बलदाउ और नाबालिग भतीजे ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

करीब पांच दिन बाद नाबालिग ने बताया कि घर के कोठी वाले कमरे से बदबू आ रही है और वहां ताला लगा है, जिसकी चाबी जामफूल के पास थी। इस पर बलदाउ ने सरपंच और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो धान की कोठी में दबा हुआ जामफूल का शव मिला। इसके बाद नाबालिग फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

बुआ की डांट से नाराज होकर की हत्या

पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग आए दिन नशा करता था और पैसों के लिए घर से चावल चोरी कर बेच देता था। बुआ मजदूरी कर परिवार चलाती थी, लेकिन उसका पैसा भी नाबालिग चोरी कर लेता था। कुछ दिन पहले उसने बुआ के चावल और रुपये चुरा लिए थे, जिस पर जामफूल ने उसे डांट लगाई थी। इसी गुस्से में नाबालिग ने बुआ की हत्या कर शव को धान की कोठी में छिपा दिया।

हत्या के बाद नाबालिग ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी और उन्होंने शव ठिकाने लगाने में मदद की। पुलिस ने उसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments