Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिल्हा थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ, हथनी गांव के खार में अड्डा...


बिलासपुर 14 फरवरी 2025।बिल्हा थाना क्षेत्र के हथनी गांव के खार में बड़े स्तर पर जुए का खेल चल रहा है। आरोप है कि बिल्हा में इस अवैध गतिविधि का संचालन किया जा रहा हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस जुआ अड्डे पर रोजाना लाखों का दांव खेला जाता है, जिससे क्षेत्र में अपराध और सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, हथनी गांव का यह खार जुआरियों का अड्डा बन चुका है, जहां आसपास के कई गांवों से लोग जुआ खेलने पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जुए के कारण युवा वर्ग बुरी संगत में पड़ रहा है और कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जुए के अड्डे पर अवैध लेन-देन भी होता है, जिससे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है। वे पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस अवैध जुए के अड्डे पर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments