Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वैलेंटाइन डे पर अनूठा आयोजन, वीडियो से की प्रेम की अभिव्यक्ति...


विलासपुर 13 फरवरी 2025।बिलासपुर वैलेंटाइन डे के अवसर पर ‘परिवर्तन - एक आशा की किरण’ की संस्थापिकाएं किरण पाठक और प्रीति ठक्कर ने एक अनूठा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विभिन्न राज्यों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस विशेष आयोजन में प्रतिभागियों को अपने किसी प्रियजन, पति, बहन, बेटी या सहेली के साथ एक मिनट का वीडियो बनाकर भेजना था, जिसमें वे नृत्य, गायन या अभिनय के माध्यम से अपने प्रेम को अभिव्यक्त कर सकते थे।

कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें भाग लेने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं थी। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा दिखाते हुए वीडियो भेजे, जिससे यह आयोजन बेहद रोमांचक और भावनात्मक बन गया। संस्थापिकाओं किरण पाठक और प्रीति ठक्कर ने बताया कि वे लगातार ऐसे ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं, जिससे लोगों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और मनोरंजन का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे बिना किसी झिझक के अपनी कला और रचनात्मकता को सामने ला सकें। इस आयोजन में अंजली दुबे और स्वातो माहेश्वरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सीमा जीवनानी और छाया ठकराल को दूसरा स्थान मिला। काजल नाथानी और छाया डडसेना तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शेफाली पानडोले, ममता अग्रवाल, गीतांजलि और प्रीति मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। उनके सहयोग से यह आयोजन न केवल यादगार बना, बल्कि यह भी साबित हुआ कि डिजिटल मंच के माध्यम से भी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सकता है। परिवर्तन - एक आशा की किरण का यह ऑनलाइन कार्यक्रम स्नेह, कला और सौहार्द्र का संगम साबित हुआ। प्रतिभागियों ने न केवल अपने रिश्तों को सेलिब्रेट किया, बल्कि अपनी रचनात्मकता को भी उजागर किया।

Post a Comment

0 Comments