विलासपुर 15 जनवरी 2024।बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम के सामने खड़े वाहनों के शीशों के वाहनों को नशेड़ी ने पत्थर मारकर तोड़ दिया,इसके बीच वह लोगों को भी मारने की कोशिश कर रहा था। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई थी, आसपास के दुकान संचालकों ने किसी तरह उसे काबू में कर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी, इस पर पुलिस की टीम उसे हिरासत में लेकर थाने आ गई है।
सिविल लाइन पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक मिशन अस्पताल रोड पर लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम के सामने खड़े वाहनों में तोडफोड़ कर रहा है। साथ ही आने-जाने वालों को परेशान कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई,तब तक आसपास के दुकान संचालकों ने युवक को काबू में कर पकड़ लिया था। पुलिस की टीम युवक को लेकर थाने पहुंची, युवक नशे में था। पूछताछ में पता चला है कि युवक सरकंडा क्षेत्र का रहने वाला है। उसके स्वजन को घटना की जानकारी दी गई है। फिलहाल किसी ने घटना की शिकायत थाने में नहीं की है।
0 Comments