Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिवाइडर से टकराई बलेनो, एयरबैग ने बचाई सवारों की जान...


बिलासपुर 14 जनवरी 2024।बिलासपुर मंगलवार रात बिलासपुर-मुंगेली नाका रोड पर जल संसाधन विभाग के पास एक बड़ा हादसा हुआ है।नेहरू चौक के पास एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन एयरबैग खुलने के कारण कार सवारों की जान बच गई है।

घटना रात लगभग करीब साढ़े 9 बजे हुई,टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर एयरबैग खुलने के कारण बड़ा नुकसान टल गया।

 मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार और गाड़ी पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments