Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रायपुर में घर के बाहर से दिनदहाड़े चोरी हुई कार...,बिलासपुर में पकड़ाया शातिर नाबालिक चोर...


रायपुर  28 फरवरी 2024। रायपुर में कार चोरी का रोचक मामला सामने आया है। दिनदहाड़े अनुपम नगर इलाके से चोर गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

दरअसल बिलासपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी अभिषेक अग्रवाल मंगलवार को अनुपम नगर में बन रहे घर को देखने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उनकी जीप रैंगलर की चाबी खो गई। अभिषेक अग्रवाल ने इधर-उधर चाबी खोजी जब चाबी नहीं मिली तो वह घर में लगे सीसीटीवी को देखने गए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक युवक को एक्टिवा में आते हुए देखा। उसने ही कार की चाबी उठाई थी। तब उन्हें समझ आ गया कि कार चोरी हो गयी।

चोर बहुत शातिर था वो हाइवे के रोड को छोड़कर गाँव वाले रोड से बिलासपुर की ओर आया जिससे की टोल नाका क्रॉस ना करना पड़े, लेकिन बिलासपुर आने के लिए भोजपुरी टोलनाका क्रॉस करना पड़ता है, जैसे ही चोर ने टोल क्रॉस किया वैसे ही टोल का मैसेज गाड़ी के मालिक के मोबाइल में गया और उन्होंने बिलासपुर फ़ोन कर इसकी जानकारी दी, इसके बाद नाबालिग चोर को तोरवा इलाके में जीप रैंगलर के साथ पकड़ा गया, खम्हारडीह थाने में नाबालिग को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments