Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साहब के जाते ही निजात अभियान की उड़ी धज्जियां, सिरगिट्टी पुलिस की सह पर मुस्कान ढाबा में शराबखोरी...,त्रिमूर्ति बन आरक्षको की वसूली भी जोरों पर...

बिलासपुर 29 फरवरी 2024।बिलासपुर जहाँ सिरगिट्टी पुलिस साहब के रहते निज़ात अभियान की गुणगान और साहब को खुश रखने के लिए नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते नज़र आती थी, सूत्र के अनुसार आज उसी सिरगिट्टी पुलिस के संरक्षण में मुस्कान ढाबा में खुल्लेआम शराब बिक्री और पिलाई जा रही है।
                  गौरतलब हो कि न्यायधानी के मुख्य बस स्टैंड से लगे मुस्कान ढाबा में इन दिनों खुल्लेआम शराब बेची व पिलाई जा रही है इसका वीडियो स्टिंग भी किया गया है । आप वीडियो में देख सकते है कि ढाबा संचालक कैसे खुल्लेआम शराबियों को बैठाकर शराब पिला रहा है जानकारी यह भी है कि ढाबा में ग्राहक शराब खरीद भी सकते है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस के बिना संरक्षण क्या कोई ढाबा संचालक खुल्लेआम शराबखोरी करवा सकता है प्रतिदिन यहाँ शराबखोरी की जा रही है उसके बाद भी सिरगिट्टी पुलिस कार्यवाही करने की बजाए तमाशबीन बनी हुई है। पूर्व एसपी ने जहाँ समाज और सार्वजनिक स्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रयास किया जिनके तबादले को मुश्किल से दो माह भी नही हुआ आज उन्ही के अभियान को पलीता लगाना पुलिस की विफलता को साबित करता है।
    
  थाने में त्रिमूर्ति बन आरक्षको की वसूली भी जोरों पर 


वही सूत्रों की माने तो मुस्कान ढाबा संचालक इतने बेखौफ होकर शराब इस लिए पीला व बेच क्योंकि इसे त्रिमूर्तियों का संरक्षण मिल रहा है।
सूत्र ये भी बताते है की इसी ढाबे में त्रिमूर्ति शराब खोरी करने भी आते है इन लोगो की शराब खोरी की  व्यवस्था ढाबा संचालक के द्वारा ढाबे की छत पर बकायदा सोफे के साथ की जाती है।
सूत्र ये भी बताते है की ढाबा संचालक इन्हे मोटी रकम भी हर माह देता है तभी तो त्रिमूर्ति अपनी चमचमाती कार पर नजर आते है और आए भी कैसे नही थाना प्रभारी से ज्यादा तो इन त्रिमुतियो की इनकम जो है।बात समझ से परे है की इन जैसे पुलिस विभाग को बदनाम करने वाले भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर विभाग के उच्च अधिकारी कब संज्ञान लेंगे खैर अगले पार्ट में हम त्रिमूर्तियों के और कारनामे जल्द प्रकाशित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments