Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर एसपी के द्वारा पत्रकार के संदर्भ में अमर्यादित बयान दिए जाने से नाराज सदभाव पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम आईजी को सौपा ज्ञापन...



बिलासपुर 12 जुलाई 2023।बिलासपुर TNM न्यूज के चीफ एडिटर जिया खान उर्फ जियाउल हक खान ने सिरगिट्टी थाना की छत में पड़ी खाली शराब की बॉटल की खबर संज्ञान के तौर पर चलाई थी, जिसके बाद एसपी संतोष सिंह ने एक कार्यकम के दौरान पत्रकार जिया खान द्वारा लिखी गई खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा गया की मैं भी 440 वाट लगा सकता हु, वही इसी खबर को लेकर सिरगिट्टी थाना ने जिया खान को नोटिस भी जारी किया है, जिसका जवाब भी दे दिया गया है।

इस पूरे मामले में सदभाव पत्रकार संघ ने बुधवार को जिला खान के साथ आईजी बद्री नारायण मीणा से मुलाकात कर एसपी द्वारा एक पत्रकार पर की गई टिप्पणी की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा गया। बता दें सदभाव पत्रकार संघ द्वारा आईजी को सौंपे गए ज्ञापन में 7 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद भी मामले में उचित निर्णय नही लिया जाता है तो आगामी दिनों में सदभाव  पत्रकार संघ  सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा, पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है,एक पत्रकार लोगों की गुहार को सामने लाने का काम करता है, जनता की आवाज बनता है लेकिन उसी पत्रकार पर धमकी भरे अंदाज में टिप्पणी किया जाना पत्रकारिता पर बंदिशें तय करने के समान  है।

Post a Comment

0 Comments