Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में मिली महिला,पुरुष की लाश..., क्षेत्र में मचा हड़कंप,हत्या या आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस....



बिलासपुर 14 जुलाई 2023।बिलासपुर एक तरफ जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में आने वाले अमेरी फटक के पास महिला की निर्वत्र हालत में लाश मिलने से हड़कंप मचा तो वही दूसरी तरफ कोटा मुक्तिधाम के पास स्थित रेलवे ट्रेक के पास एक व्यवसाई की लाश मिली है, इन दोनो मामले में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है की ये हत्या है आत्मा हत्या।

जिले के अलग अलग इलाकों महिला/ पुरुष की लाश मिली है जिसमे अमेरी फटक के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिली है तो वही कोटा मुक्तिधाम के पास रेलवे ट्रेक के बगल में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जितेंद्र साहू पिता छोटे लाल साहू निवासी झज्पुरी कला थाना लोरमी का रहने वाला है जोकि गल्ला का काम करता है। जिसकी लाश कोटा नगर के मुक्तिधाम के सामने रेलवे ट्रेक के बगल में पड़ी मिली। वही लाश मिलने की खबर मिलते ही मृतक के परिजन परिवार वालों को घटना स्थल पर पहुंचे, इस मामले में परिवार वालो का कहना है कि मृतक जितेंद्र की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर फेंका गया है। यह भी जानकारी मिली है कि मृतक के पिता व भाई पुलिस विभाग में है। बहरहाल इन दोनो मामलों में जांच चल रही है।

Post a Comment

0 Comments