बिलासपुर 06 अप्रैल 2022। बिलासपुर शहर में आज एक अजीबोगरीब घटना को देखने को मिली जहां वेयरहाउस चौक तिराहे पर एक खड़ी स्कूटी में आग लग गई अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया दरअसल बताया जा रहा है कि, स्थानीय युवक द्वारा एक दूसरे से दूसरी जगह जाया जा रहा था।
इस दौरान युवक ने वेयरहाउस चौक में रोड के किनारे गाड़ी खड़ी की और सामने स्थित पान दुकान चला गया इस दौरान गाड़ी को उसने बंद कर दिया था, लेकिन आश्चर्य की बात रही कि तपती धूप में खड़ी बंद गाड़ी में अचानक आग निकलने लगी और देखते-देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी, स्कूटी में आग लगता देख आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने की कोशिश की गनीमत रही कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ब्लास्ट जैसी समस्या नहीं हुए वरना बड़ा हादसा हो सकता था बहरहाल आग लगने की घटना से गाड़ी को नुकसान हुआ है लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
0 Comments