Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सड़क हादसा:दर्दनाक सड़क हादसा देखने वालों की कांप उठी रूह...,दो की मौत,दो का गंभीर हालत में चल रहा उपचार...,पड़े पूरी खबर....

बिलासपुर 06 अप्रैल 2022।बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों के साथ ही बिलासपुर में सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है,आए दिन सड़क हादसों की खबर अखबारों और टीवी चैनलों की सुर्खियां बनती जा रही है।सड़क हादसों का मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही है। इसके बावजूद लोग समझने को तैयार नही है। वही आज एक और दर्दनाक सड़क हादसा कोनी क्षेत्र में हुआ है। जिसमे 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।वही इस सड़क हादसे के दौरान जिसने भी ये मंज़र देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार एक निजी होटल में काम करने वाला तुषार बुधवार को अपने दोस्त राहुल यादव और प्रेम ध्रुव के साथ होटल ईस्ट पार्क से अल्टो कार में सवार होकर ग्राम निरंतु की ओर घूमने जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक को बचाने के चक्कर मे कार चालक तुषार यादव की कार अनियंत्रित होकर गुलाटियां खाते हुए पलट गई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है तो वही पैदल चल रहे जितु यादव और तुषार यादव की मौत हो गयी है। वहीं उसके दो दोस्त प्रेम ध्रुव और राहुल यादव को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका सिम्स में उपचार किया जा रहा है। बहरहाल इस मामले में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दी है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments