बिलासपुर 06 अप्रैल 2022।छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन आज बिलासपुर के रतनपुर में महामाया देवी का दर्शन किया।उन्होंने मन्दिर में देवी मां की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की,मुख्यमंत्री के साथ कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने भी देवी माता का आशीर्वाद लिया।
मां महामाया के दर्शन करने के बाद प्रदेश के मुखिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मां शक्ति के अनेक स्वरूप मौजूद है इसलिए नवरात्रि के समय में मां के दर्शन की महत्वता और भी अधिक हो जाती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और 1 मार्च के दौरान भगवान राम ने अपना सबसे अधिक समय छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों पर निवास किया था इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा राम वन गमन पथ की स्थापना की जा रही है और आगामी समय में इसके कार्यक्रम में भी वे शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री के मां महामाया के दर्शन के दौरान सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, कमिश्नर डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर, एसपी पारुल माथुर सहित बड़ी संख्या में दर्शनार्थी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
0 Comments