Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का खेल जारी जोरो पर...,आवास दिलाने का झांसा देने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...

बिलासपुर 17 नवंबर 2021।बिलासपुर आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अशोक नगर की कालिया बाई से नगर निगम में आवास दिलाने के लिए दो लाख 75 हजार रूपयों की धोखाधड़ी की है। 

वही धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू और सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया, कि मामले की शिकायत पर आरोपियों की पतासाजी के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी को अशोकनगर से जबकि दूसरे आरोपी को चांटीडीह से गिरफ्तार किया, पुलिस को पूछताछ में दोनों ने ठगी के आरोप को कबूल करते हुए बताया, कि आरोपी सौरभ जायसवाल अपने साथी राहुल के दुकान गया, दुकान में निगम की रसीद को एडिटिंग कर फर्जी तरीके से तैयार किया। फर्जी रसीद के सहारे महिला को मकान दिलाने का झांसा देते हुए  2 लाख 75 रूपयों की ठगी को अंजाम दिया, आरोपियों के पास से प्रिंटर,मॉनिटर, स्कैनर, लैमिनेटर,कीबोर्ड, माउस,चार नग पावर प्लग को बरामद किया गया है।

Post a Comment

0 Comments