बिलासपुर 18 नवंबर 2021।बिलासपुर में शराब दुकान में शराबी युवकों के उत्पात और सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा देशी शराब दुकान की बताई जा रही है। जहां कुछ शराबी युवक शराब लेने पहुंचे थे। यहां फटे नोट देकर युवक शराब की मांग कर रहे थे। लेकिन फटे नोट लेकर शराब देने से सेल्समैन ने इंकार कर दिया।
जिसके बाद युवकों और सेल्समैन के बीच विवाद होने लगा, विवाद होता देख आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए जिसके बाद शराबी युवक वहां से चले गए। लेकिन बाद में फिर शराबी युवक अपने साथियों के साथ राड व लाठी डंडे लेकर शराब दुकान पहुंच गए। यहां युवकों ने दुकान में आकर पहले जमकर गाली-गलौज किया।
जिसके बाद दुकान में घुसकर युवकों ने सेल्समैन की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान सेल्समैन को बाहर निकालकर भी युवकों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा। आरोपियों ने इस दौरान सेल्समैन की बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। घटना शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब सीसीटीवी फूटेज वायरल हो रहा है। जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी पतासाजी की जा रही है।
0 Comments