Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संवेदनशील क्षेत्र आकाबेड़ा के प्रवास पर रहे नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल, आकाबेड़ा कैम्प के वार्षिक निरीक्षण में भी हुए शामिल

नारायणपुर 18 नवंबर 2021।नारायणपुर पुलिस अधीक्षक गिरिजा  शंकर जायसवाल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र आकाबेड़ा के प्रवास पर रहे। इस दौरान उनके साथ आईपीएस प्रखर पाण्डेय, सेनानी, 6वीं वाहिदनी छसबल, रायगढ़ भी साथ रहे।आईपीएस पाण्डेय, 6वीं वाहिनी, छसबल कैम्प के वार्षिक निरीक्षण के लिये गये थे। वार्षिक निरीक्षण उपरांत नारायणपुर पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने 5वीं वाहिनी छसबल और 6वीं वाहिनी छसबल के अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें क्षेत्र की संवेदनशीलता के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दिये। उन्होनें जवानों के वेलफेयर को प्राथमिकता में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तायुक्त ड्यूटि के साथ ही जवानों के स्वास्थ्य, मनोरंजन और अवकाश को अपने प्राथमिकता में शामिल रखें।

 
जवानों की वेलफयर के लिये किसी भी प्रकार से सुविधा,संसाधन की जरूरत हो तो नारायणपुर पुलिस से ले सकते हैं। क्योंकि सशस्त्र बल के जवान अपने परिवार से लम्बे दिनों तक दूर रहते हैं, वे न सिर्फ अपने परिवारिक, सामाजिक और धार्मिक व व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से उपर उठकर राज्य की सेवा में लगे हुए हैं।इसलिये इनकी समुचित सुविधाओं का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है,ताकि जवान तनावमुक्त होकर अपना बेस्ट दे सकें।

 
अधिकारियों की मीटिंग के बाद पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल जवानों से मिलकर बात किये, उनकी समस्याएं और सुझाव सुनकर उन्हें स्थानीय नागरिकों खासकर महिलाओं और बच्चों से सर्वोत्तम मानवीय संबंध बनाये रखने की बात कही। उन्होने कहा कि ’’सशस्त्र बल के जवान अपने अच्छे अनुशासन, तत्परता और त्याग के कारण महान व्यक्तित्व की श्रेणी में शामिल हैं।’’ ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी अपनी श्रेष्ठता का नैतिकतापूर्ण ख्याल रखें और पदीय गरिमा के आधार पर लोगों से व्यवहार करें।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आकाबेड़ा प्रवास के दौरान उनके साथ आईपीएस प्रखर पाण्डेय (सेनानी, 6वीं वाहिनी रायगढ़), उप पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अरविंद खलखो, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत खाण्डे, निरीक्षक आकाश मसीह और निरीक्षक उत्तम गावड़े साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments