Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में ही भड़के सदस्य....,अपने ही सरकार में अफसरशाही हावी होने का लगाया आरोप.....

बिलासपुर 19 नवंबर 2021।बिलासपुर, आज बिलासपुर के जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत के सामान्य सभा का आयोजन किया गया बैठक में बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही के सभी जिला पंचायत के सदस्य मौजूद रहे इसके अलावा जिले के तमाम अधिकारी भी बैठक में सवालों के जवाब देने के लिए उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में तो सब ठीक ठीक चलता रहा लेकिन थोड़ी देर बाद जब सवालों की बारी आई तब अधिकारी बगल जाते नजर आए इतना ही नहीं जिला पंचायत के सदस्यों ने जमकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान से कार्रवाई की भी मांग की, कोरोना के प्रकोप के चलते हर माह होने वाला जिला पंचायत का बैठक निरंतर नहीं हो पा रहा है।जिसकी वजह से जिला पंचायत सदस्यों की प्रश्नावली भी लंबी हो गई है आज की बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली और जिले में अफसरशाही का आरोप भी लगाया है।कई सदस्य तो कांग्रेस पार्टी से ही है बावजूद इसके सदस्यों ने काम ना हो पाने और मनमानी के बाद अपनी व्यथा को मीडिया के सामने खुलकर बताया कि जिला पंचायत सभापति ने राजेश्वर भार्गव ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से अपने क्षेत्र के सड़कों की बदहाली को लेकर सवाल किया तो पीडब्ल्यूडी के एसडीओ टी एन संतोष को क्षेत्र के बारे में जानकारी ही नहीं थी बिना तैयारी के बैठक में पहुंचे अधिकारी को सभापति समय सदस्यों ने जमकर लताड़ा और अगली बार से तैयारी करके ना आने पर कार्रवाई की बात तक बोली गई है।
बिलासपुर के डीएफओ प्रशांत निशांत से भी सभापति और सदस्यों की जमकर तू-तू मैं-मैं हुए सवालों के जवाब ना दे पाने के बाद अधिकारियों ने बाद में जानकारी उपलब्ध कराने की रट लगा रखी थी जिसके बाद सदस्यों ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई इतना ही नहीं जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा ने तो खुलकर अधिकारियों का विरोध किया और कहा कि प्रदेश में अपनी सरकार होने के बावजूद भी अफसरशाही हावी है। जिला पंचायत के सदस्यों और आमजन का फोन न उठाओ न अधिकारियों की आदत बन गई है। इतना ही नहीं सरकारी कार्यक्रमों में सदस्यों को सम्मान तक नहीं दिया जाता है।
अफसरशाही के मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष भी अफसरशाही के सवाल से बचते नजर आए और गोलमोल जवाब देते रहे,गौरेला पेंड्रा मरवाही के किसी भी विभाग के अधिकारी के ना पहुंचने से वहां के जिला पंचायत सदस्यों ने अगली बार सामान्य सभा की बैठक में ना आने की धमकी तक दे डाली सदस्यों का आरोप है कि, आमजन की समस्याओं को और मांगों को लेकर सामान्य सभा की बैठक में वे पहुचते हैं।  लेकिन अधिकारियों का बहाना बनाकर उनके से भाग जाना सामान्य सभा की बैठक को व्यर्थ बना देता है। सभी सदस्यों ने अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

Post a Comment

0 Comments