बिलासपुर 17 नवंबर 2021।बिलासपुर,राजधानी के बाद अब न्यायधानी में भी चाकूबाजी की घटनाएं सामने आने लगी है। वही एक ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र से आमने आया जिसमे वाहन का वाइजर तोड़ने के विवाद में आज दीपक यादव ने कोरमी निवासी प्रमोद धुरी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे प्रमोद के जांघ में गंभीर चोट आई है।
मिली जानकारी कोरमी निवासी प्रमोद धुरी रोज़ की तरह कल भी सब्ज़ी लेने बुधवारी आया था, और अपनी वाहन चुचुहिया पारा स्थित दीपक यादव की दुकान के सामने खड़ाकर सब्ज़ी लेने चला गया, पर जब वो वापस लौटा तो उसकी वाहन का वाइजर टूटा हुआ था। जिस पर प्रमोद धुरी ने दीपक से पूछा कि मेरी गाड़ी का वाइजर किसने तोड़ा इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए थे।
वही जब प्रमोद धुरी आज सब्ज़ी लेने बुधवारी बाजार गेट के पास पहुंचा था इसी दौरान दीपक भी वहाँ आ धमका और मुझे गाली दे रहा है, कह कर प्रमोद धुरी से अश्लील गाली गलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने तोरवा थाने में दर्ज कराई जिसके बाद तोरवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments