बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।नौकरी लगाने के नाम पर लोगो को चुना लगाने वाला बर्खास्त सिपाही का भाई कमल सोनवानी को सिरगिट्टी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।
मामला 2019 का है संजीव कर्माकर पिता अश्विन उम्र 29 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर की जान पहचान पड़ोसी प्रहलाद यादव से है।जिसके द्वारा संजीव को बताया गया कि उसकी जान पहचान कमल सोनवानी से है जिसकी मंत्रालय में अच्छी पकड़ है जो रुपए लेकर नौकरी लगाने का काम करता है।जिसके बाद प्रहलाद अपने मित्र जोईधा खुटे से संजीव को मिलवाया जिसने बताया कि मैं कमल सोनवानी का ड्राइवर हु जो सेटिंग करके नौकरी लगवाता है जिसके बाद सरकारी नौकरी के लालच में आकर संजीव ने कमल सोनवानी से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान कमल ने संजीव को बोला कि विधानसभा सचिवालय में ड्राइवर का पद खाली है मैं तुम्हारी नौकरी लगवा देता हूं बोलकर दस्तावेज के साथ 70 हजार रुपए ले लिया और बाद में चयन सूची में नाम आ गया है बोलकर बाद में और भी पैसा यैठ लिया जिसके बाद न ही नौकरी लगी और न ही कमल सोनवानी ने पैसा वापस किया जिसके बाद संजीव को ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई।
इसी तरह नौकरी लगवाने के लिए कमल सोनवानी द्वारा 1 लाख 40 हजार रुपए की ठगी डीसी अमित वर्मा से भी की गई जिसे समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ की कमल सोनवानी ठग है जिसके बाद मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई थी।उक्त दोनों धोखाधड़ी के मामलों में सिरगिट्टी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल सोनवानी उम्र 30 निवासी डोडकी मस्तूरी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा साह,उपनिरीक्षक अशोक दुबे,सहायक उपनिरीक्षक सीतला प्रसाद त्रिपाठी, आर देव सहाय जायसवाल, दरस यादव की अहम भूमिका रही
0 Comments