Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

न्यायधानी में खुले रूप से चल रहा है सट्टे का अवैध कारोबार,छुटभैया नेताओं के सरंक्षण में चल रहा है पूरा खेल

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर की गलियों में आज कल खुले रूप से सट्टे का अवैध कारोबार फल फूल रहा है।
 दस रुपये का अस्सी रुपया बनाने के चक्कर मे खासकर युवा वर्ग अधिक बर्बाद हो रहा है।सट्टे के इस खेल को बढ़ावा देने सटोरिये ग्राहकों को मुफ्त में स्किम देखने सट्टे नंबर वाले चार्ट उपलब्ध करा रहे है।इसका गुणा भाग कर ग्राहक  सट्टे की चपेट में बुरी तरह फस कर अपने पैसे इस अवैध कारोबार में गवा रहे है। अवैध रूप से खेले जा रहे इस खेल से पुलिस खुद को अनजान बता रही है।अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई मुहिम नही चलाई जा रही है।इस कारण बिलासपुर शहर में खुले आम यह कारोबार खूब फल फूल रहा है।शहर में सट्टे का कारोबार का संचालन जोरो पर है।
सूत्रों की माने तो इस कारोबार का मुख्य सरगना राज चेतानी नामक व्यक्ति है जो खुले रूप से इस सट्टे के कारोबार को संचालित कर रहा है।
राज चेतानी के ऊपर कुछ छुटभैया नेताओं का सरंक्षण व कुछ रसूखदारों की मदद से वह इस कारोबार को संचालित कर  रहा है।
बिलासपुर में लंबे समय से इस कारोबार का संचालन हो रहा है लेकिन यहां तक वर्दीधारियों की पहुच नही हो पा रही है यही कारण है कि स्थानीय लोगो की मदद से सट्टा का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है।
इस सट्टे के कारोबार चलाने वालों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ तो दिख नही रह है।इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है।
सामान्य तौर पर बड़े पुलिस अधिकारी व पुलिस के पुराने अधिकारी यह मानते है कि सारे अवैध कारोबार के पीछे राजनीतिक सरंक्षण देने वालो का हाथ है जिसके पीछे न्यायधानी में सट्टे के कारोबारियों पर हाथ डालते ही राजनीतिक दवाब बनाना शुरू हो जाता है।पुलिस अपराध नियत्रंण करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करने के साथ जागरुकता अभियान भी चला कर देख चुकी है।पर अवैध कारोबार की चुनौती कम नही हो रही है।अवैध कारोबार में राजनीतिक सरंक्षण ही पुलिस के काम में सब से बड़ा बाधक है।

*यहां चलता है सट्टे का अवैध कारोबार*

सिटीकोटवाली के बगल में ऑटो स्टैंड में,मनिहारी लाइन शनिचरी, तेलीपारा दरबार लाज,शनिचरी बिलासा चौक,करबला कोदू चौक सीडी की दुकान,सिम्स के सामने ऑटो स्टैंड,तोरवा पेण्डलवार अस्पताल के बाजू में,तोरवा पानी टंकी के नीचे,रेलवे पानी टंकी के नीचे,बुधवारी बाजार,मिनी बस्ती जरहाभाठा, मगरपारा चौक,ईमली पारा रोड पान ठेले में खुलेआम लिखा जाता है सट्टे का नंबर सूत्रों की माने तो जिसका मुख्य सरगना राज चेतानी नामक व्यक्ति है जो इस अवैध कारोबार का संचालक है अब देखना ये है कि पुलिस इस अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी पर कार्यवाही कब करती है।

Post a Comment

0 Comments