Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़ी खबर:फिर हुआ एक मासूम का अपहरण,पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने 9 साल के मासूम को लिया उठा,क्षेत्र में फैली सनसनी


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर। मस्तूरी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक बच्चे के अपरहण होने की सूचना मिली है। मामले की शिकायत बच्चे के पिता ने पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है। पचपेड़ी पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बच्चे की तलाश जोर शोर से की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीयूष नायक पिता पुनीत नायक 9 वर्ष सुबह अपने घर के पास खेल रहा था।10 बजे तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन अपने स्तर में आस-पास पतासाजी करने जुट गए लेकिन कही पता नहीं चला। 

बच्चे के परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं।परिजनों ने  इसकी सूचना पचपेड़ी थाना में दी है।जिसकी विवेचना की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी पचपेड़ी थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारी को दी।इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव तत्काल पचपेड़ी थाना पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

बच्चे के पिता पुनीत नायक का कहना है कि मेरी बेटी की शादी के सिलसिले में आज लड़के वाले देखने आने वाले थे।सभी घर के सदस्य उसी में व्यस्त थे।जब मेरी पत्नी बच्चे को नाश्ता करने ढूंढे लगी तब  बच्चा घर व आसपास नही मिला पता चला कि बच्चा कहीं नहीं मिला और आस-पास बच्चे को ढूढ़ने पर कुछ लोगों ने बताया कि दो लोगों ने मोटर साइकिल में नकाबपोश लोग बच्चे को  लेकर गए है।तभी परिजनों ने अपहरण होने की आशंका हुई।

इधर बच्चे के पिता की शिकायत के बाद पचपेड़ी पुलिस ने गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। केस दर्ज होने के बाद पूरे मार्ग में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बच्चे की तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments