बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।सकरी थाना क्षेत्र के उस्लापुर के पास चेकिंग पाइंट से कुछ दूर बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर गोली मार दी है। खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच विवेचना चालू कर दी है।
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर को तत्काल चारो तरफ से नाकाबंदी कर दिया गया है।
देखा जाए तो गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान उस्लापुर से कुछ दूर नेचर सिटी के पास ज्वैलरी दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार के हमला कर दिया है। दुकानदार को दोनो हाथों में गोली लगी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
बताया जा रहा है कि घटना के समय दुकान से कुछ दूर बिलासपुर पुलिस का चेकिंग अभियान भी चल रहा था। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी घटना स्थल पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि 6 लोग दो मोटरसाईकल पर सवार होकर करीब साढ़े सात बजे शाम को दुकान पहुंचे। मोटर सायकल बाहर खड़ी करने के बाद सभी लोग नेचर सिटी के पास स्थित श्री सती ज्वैलर्स में दाखिल हुए। दुकान में घटना के समय संचालक आलोक सोनी उम्र 26 मौजूद था। लोगों की माने तो बदमाशों ने चार पांच राउन्ड गोली चलाई है। गोली चलने से दुकान संचालक आलोक सोनी बुरी तरह से घायल हो गए है। उसके दोनों हाथों में गोलिया लगी है। गोली चलाने के बाद आरोपी मोटरसायकल से फरार हो गए। इधर पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचने के बाद नाकाबन्दी का आदेश दिया है।पुलिस की विवेचना जारी है
0 Comments