बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। सरकण्डा बंधवापारा में युवक की पुराने विवाद को लेकर कर दी गई हत्या, हत्या करने वाला मुख्य आरोपी ईश्वर सारथी हत्या के मामले में पूर्व से ही जेल में बंद था, जो अभी कोरोना के कारण पैरोल पर बाहर था, आरोपी ने भाई से हुई मारपीट का बदला लेने मृतक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। सरकंडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हत्या के एक आरोपी अमित मरकाम का भाई व मृतक रविदास मानिकपुरी आसपास ही खाने पीने के सामान का ठेला लगाते थे और विवाद होने पर परसो अमित के भाई की मृतक रवि ने पिटाई कर दी थी। जिस पर उसका हाथ टूट गया था। मामले में सरकण्डा थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
भाई से मारपीट का बदला लेने के नियत से अमित मरकाम अपने साथियों ईश्वर सारथी और 4,5 युवको को लेकर भगत सिंग स्कूल बंधवापारा के पास पहुँचा, और मृतक रवि को हाथ मुक्कों से उसकी जमकर पिटाई कर दी, पिटाई से आहत युवक ने रिपोर्ट दर्ज नही करवाई और अपनी बीवी बच्चो के साथ अपने ससुराल भरारी पहुँच कर सो गया, अचानक रात को तकलीफ होने पर जाग गया और घबराहट बेचैनी के बाद दम तोड़ दिया। हत्या का एक आरोपी ईश्वर सारथी आदतन बदमाश है जो हत्या के एक अन्य मामले में जेल में था और अभी पैरोल पर छूट कर आया हैं। दोनों आरोपी सिम्स के पास गए थे, जहां मृतक की मारपीट से घायल हत्या के मुख्य आरोपी अमित का भाई भर्ती था वहीं से पुलिस ने ईश्वर व अमित को गिरफ्तार कर लिया है। वही सरकण्डा पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
0 Comments