Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के दिशा निर्देश पर की जा रही कार्यवाही,अपराध पर अंकुश लगाने पृथक से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही,बिलासपुर के सभी थानों ने चलाया अभियान

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप को निर्देशित किया कि अपने थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न्यायालय द्वारा जारी किए गए स्थाई वारंट/गिरफ्तारी वारंट की अधिक से अधिक तामिलि  हेतु सभी थानों की बैठक आहूत कर अलग अलग टीम बनाकर अधिक से अधिक गिरफ्तारी व तामील सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया  गया।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशा निर्देश पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व न्यायालय द्वारा जारी स्थाई व गिरफ्तारी वारंट को अधिक से अधिक तामिल करने हेतु 4 टीम बनाकर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

शहर के सभी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश पर अपने अपने  थाना क्षेत्रो  में प्रकरण में जमानतीय व अजमानतीय अपराधों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया।

थाना सिटी कोतवाली,सिविल लाइन, थाना तोरवा, थाना सरकण्डा, थाना बिल्हा, थाना हिर्री, थाना सीपत, थाना चकरभाठा द्वारा जमानतीय/अजमानतीय मामलों में आरोपियों पर कार्यवाही की गई है।
इस तरह बिलासपुर पुलिस द्वारा कुल 41 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
वही जमानतीय और अजमानतीय मामलों में 26 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
इसी प्रकार टीम द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो में कुल 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 42 निगरानी/गुंडा बदमाशो को चेक किया गया है।

Post a Comment

0 Comments