Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में चल रहा अवैध कबाड़ियों व शहर के सबसे बड़े जुए का कारोबार, थाना प्रभारी को जानकारी होने के बाद भी नही की जाती कोई सख्त कार्यवाही


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************


बिलासपुर। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिरगिट्टी क्षेत्र एक संवेदनशील एरिया है। पर अवैध कबाड़ियों व जुए का संचालन करने वालो के कारण यह  क्षेत्र अब शांत नही रहा है।
सूत्रों की माने तो ग्राम पोड़ी में बिलासपुर शहर के दयालबंद ,करबला, पंजाबी कॉलोनी निवासी आदतन बदमाश लोगो के द्वारा बड़े फड़ का अवैध कारोबार विगत कई महीनों से संचालित किया जा रहा है।

जिसकी जानकारी थाना प्रभारी महोदय को भी होगी ही क्योकि ग्राम पोड़ी व सिलपहरी के ग्रामीणों द्वारा इस बड़े फड़ की शिकायत कई बार थाना सिरगिट्टी में की गई है और इस बड़े फड़ की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जा चुकी है पर समझ से परे ये बात नही आती की बिलासपुर पुलिस जुए के एक भी बड़े फड़ में कार्यवाही क्यो नही करती खाना पूर्ति के नाम पर कुछ छोटे जुआरियो के ऊपर कार्यवाही की जाती है।इस दीवाली में एक भी बड़े फड़ पर कार्यवाही क्यो नही की गई मामला समझ से परे है। हमारे द्वारा जब सिरगिट्टी थाना प्रभारी से मुलाकात कर जानकारी लेने गए तो पता चला कि थाना प्रभारी किसी काम से बाहर गए हुए है।मोबाईल के माध्यम से संपर्क करने पर महोदय का फोन कवरेज के बाहर मिला।हमारे द्वारा जब नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) निमेष बरैया से मोबाईल फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि ठीक है हम कार्यवाही करेंगे।
ठीक इसी प्रकार सिरगिट्टी क्षेत्र में शहर के नामचीन कबाड़ियों के गोदाम भी है जहाँ चोरी का लोहा खुलेआम खरीदा व बेचा जाता है जिससे की शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही है चोरो द्वारा चोरी के समान कबाड़ियों को खुलेआम बेचे जाते है तथा कबाड़ियों द्वारा वही समान शहर के बाहर रायपुर भेजा जाता है पर बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा इन लोगो पर कोई भी सख्त कार्यवाही नही की जाती है।कही मामला सेटिंग का तो नही है।

Post a Comment

0 Comments