Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लुटपाट करने वाले आरोपी चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थे, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू व लूटी गई रकम तथा अन्य सामग्री की गई जप्त


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************

 
बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम व  एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 16 नवंबर को चांटीडीह निवासी कुरबान अली अपने दोस्त के साथ सब्जी मंडी स्थित शराब दुकान गए थे,इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें धक्का मुक्की देकर मारपीट की, इसके बाद पर्स लूटकर भाग गए। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पर्स में 1700 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम और दस्तावेज थे, इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की जांच के दौरान पुलिस ने चांटीडीह निवासी प्रकाश पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान युवक ने अपने साथी नवल के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली है।विगत दो माह में चोरी और लूट के 124 आरोपित पकड़ाए।
ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने चोरी और लूट के मामले सुलझाने दिशा निर्देश दिए थे,इस पर सरकंडा पुलिस ने चोरी के 10 मामलों में 16 आरोपित को गिरफ्तार किया,वहीं, लूट के सात मामलों में 13 आरोपित को पकड़ा गया। इसी तरह सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के छह मामलों में 7आरोपित को गिरफ्तार कर चार लाख का सामान जब्त किया है साथ ही लूट के दो मामलों में चार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार का माल जब्त किया गया। जिले के चकरभाठा, बिल्हा, मस्तूरी, कोनी, तखतपुर, सीपत, तारबाहर, कोटा, सिविल लाइन, तोरवा, सिटी कोतवाली क्षेत्र में लूट और चोरी के आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments