Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हत्या के फरार आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देकर लगातार था फरार, अब भी एक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक घटना ईरानी मोहल्ला चाटीडीह की है दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को थाना सरकण्डा में उपस्थित होकर प्रार्थिया रजिया बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके लड़के को आरोपी शिया अली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की नियत से मारपीट कर चाकू से मारकर घायल कर दिए थे  प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इसी दौरान घायल का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई सभी आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार थे विवेचना के दौरान आरोपी शिया अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।इसी दौरान सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता को सूचना मिली कि प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी शाहरुख अली उर्फ शारो ईरानी मोहल्ला में अपने घर पर छिपा हुआ है। जिसे गंभीरता से लेते हुए सरकण्डा थाना प्रभारी ने आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शिया अली व अन्य के साथ मिलकर अपराध घटित करना कबुल किया आरोपी शाहरुख अली उर्फ शारो पिता शेरखान अली उम्र 25 वर्ष निवासी चाटीडीह ईरानी चौक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया।

Post a Comment

0 Comments