ज्ञातव्य हो कि ऊँची पहुंच व रसूख के बल पर इसने शासन को धता बताते हुए अपना ट्रांसफर रुकवा लिया था। इस बार शासन ने जनता की भावनाओ की कदर करते हुए इस रसूख वाले अधिकारी का तबादला आदेश आखिर जारी कर ही दिया। छत्तीसगढ़ शासन ने खामियों को दूर करते हुए पुनः इसी रसूखदार अधिकारी का तबादला आदेश जिला बालोद में कर दिया है ।
तबादला आदेश की सूची में सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम है बाकी के सभी अधिकारी व कर्मचारी ट्रांसफर आदेश के तहत नियत स्थान पर चले जाएंगे।
पर यह अधिकारी इतना रसूखदार एवं ऊंची पकड़ वाला है कि हार मानने वाला नहीं , यह अब भी किसी न किसी जुगत में लगा रहेगा। ताकि अपने ट्रांसफर आदेश को रुकवा सके। किंतु इस बार उसकी एक भी नहीं चलेगी क्योंकि यह शासन का आदेश है इसी आदेश के परिपालन में इनको अपने नियत स्थान पर जाना ही होगा एवं जॉइनिंग भी देनी होगी अथवा सवाल उठते रहेंगे। जनता सवाल करती रहेगी। साहब यह पब्लिक है सब जानती है।
0 Comments