न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक थाना तोरवा क्षेत्र व बिलासपुर शहर के सरहदी थानों में लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा चल रहा है जिसकी धर पकड़ व कार्यवाही करने हेतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के दिशा निर्देश पर क्रिकेट में चल रहे सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम बना कर पतासाजी पर लगाया गया है।
जिस पर तोरवा थाना टीम को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार स्थित राजेश प्रॉविजन किराना दुकान के संचालक के द्वारा क्रिकेट मैच का सट्टा खिलवाया जा रहा है। जिस पर टीम ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ किया गया ।आरोपी ने क्रिकेट मैच का सट्टा खिलवाये जाने की बात कबूल की जिसके मोबाईल में आईपीएल क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व कलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच चल रहे मैच का विवरण था मोबाईल के वाट्असप पर पैसों रुपये का दाव सट्टा खिलवाते पाया गया ।आरोपी के कब्जे से एक नग एलईडी टीवी रिमोट 2 नग मोबाईल फोन ,व नगद 12 हजार रुपये जप्त कर अपराध क्रमांक 323/20 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पकड़े गए आरोपी (1)रवि कुकरेजा पिता नानक राम कुकरेजा उम्र 32 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर के पास तोरवा
(2)चित्तू उर्फ गोलू देवानी पिता दयाल दास देवानी उम्र 30 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर चंदन आवास सरकण्डा बिलासपुर।
0 Comments