न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************
डेस्क मरवाही। पूर्व मंत्री और मरवाही उपचुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज मरवाही विधानसभा के अमरपुर,,गिरारी,बसंतपुर,पनकोटा,सरखोर के बूथ न. 129,182,183,184,185,186,218 में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठज़नो के साथ मिलकर बैठक करके मरवाही उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी मरवाही का बेटा गंभीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए रणनीति एवं आगे की रूपरेखा तैयार की गयी।
0 Comments