बिलासपुर। मिलि जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल द्वारा जिले में बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में चोरी संभंधी अपराधियों की धर पकड़ हेतु टीम गठित की गई है। टीम के द्वारा सरकंडा क्षेत्र में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि इसी दौरान एक संधिग्ध व्यक्ति को मोटर साईकिल क्रमांक सी जी 10 जेड 1183 हीरो होंडा डीलक्स में सीपत चौक पर घूमते पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम दीपक कुमार केवट पिता दिलीप केवट उम्र 19 वर्ष निवासी चिंगराजपारा प्रभात चौक का होना बताया जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी की होना बताया तथा उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 11अक्टूबर 2020 को लिंगियाडीह गायत्री मंदिर के पास से चोरी करना कबुल किया तथा उक्त मोटरसाइकिल के अलावा भी अलग-अलग स्थानों से 2 मोटरसाइकिल और चोरी कर घर पर रखे होने की बात भी काबुल की जिसकी निशानदेही पर टीम द्वारा चोरी की दो मोटरसाइकिल 1 बजाज पल्सर व 2 यामाहा एफजेड को बरामद किया गया चोरी की मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 948/2020 धारा 380 भादवि से संभंधित होना पाया गया व बजाज पल्सर थाना सरकंडा के अन्य अपराध क्रमांक 954/2020 धारा 380 भादवि से संभंधित होना पाया गया तथा यामाहा एफजेड मोटरसाइकिल को थाना कोनी क्षेत्र से संभंधित होना पाया गया जिसे आरोपी से बरामद कर जप्त किया गया
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments