बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी व सहायक आयुक्त आबकारी टी.पी.भुसाखरे के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 13/10/2020 को अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली कि ग्राम सोनबंधा में अवैध रूप से कच्ची हाथ से बनी शराब का निर्माण व विक्रय होता है। जिसे गंभीरता से लेते हुए ।आज दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को बिलासपुर आबकारी द्वारा ग्राम सोनबंधा में रेड कार्यवाही की गई । जिसमे आबकारी विभाग द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार का उनके कब्जे से 1 सौ 20 लीटर हाथ से बनी कच्ची शराब व 15 हजार किलो ग्राम महुआ जप्त किया गया है।
आबकारी विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) क, च 34 (2),59 (क) के तहत दो आरोपियों को व तीन अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) क, च का प्रकरण कायम किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एल.के.चौबे, रविन्द्र पांडेय,अजय धुव आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय,धीरज कन्नौजिया, आनंद वर्मा व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल व टीम का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा है।
0 Comments