बिलासपुर 16 अक्टूबर 2020। सकरी क्षेत्र का युवक नूतन चौक में नशे की दवाइयां बेचता था। अब वह सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के नेतृत्व में टीम बनाकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जाने की बात कही गई थी।
इसी आदेश के परिपालन में आज कार्यवाही करते हुए सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता एवं स्टाफ के द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र में नशे के एक कारोबारी अजय साहनी जो कि अपने आप को सकरी अटल आवास का रहने वाला बताता है उसे अपनी गिरफ्त में लिया है। वह नूतन चौक सरकंडा में प्रतिबंधित नाइट्रेशन टेबलेट बेचने के फिराक में घूम रहा था।
सरकंडा थाना प्रभारी जे पी गुप्ता एवं पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर अजय साहनी पिता बाबूलाल साहनी उम्र 28 वर्ष को पकड़ लिया गया है। उससे 400 नग नाइट्रेशन प्रतिबंधित नशीला टेबलेट जप्त किया गया। इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत सरकंडा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments