Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साइबर मितान जागरूकता अभियान का बिलासपुर जिले में आगाज ।

  

बिलासपुर। साइबर क्राइम को रोकने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर मितान अभियान जोर पकड़ने लगा है।पुलिस के साइबर रक्षक अब लोगों से जुड़ने और उन्हें जागरूक करने डोर टू डोर प्रयास कर रहे है।वहाँ से लोगो का उन्हें सहयोग भी मिल रहा है ,और लोग इस मुहिम से जुड़ना तेज कर दिए है। 

आईजी दिपांशु काबरा व एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सभी थाना प्रभारीयो ने ऑनलाइन सभी एनजीओ व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ व जागरूक नागरिको के साथ मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रक्षक बनाने और उन्हें साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के आवश्यक निर्देश दिए,साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस अभियान को पहुंचाने कहा।
एसपी अग्रवाल के निर्देश पर कॉलेज व एजुकेशन इंस्टीट्यूट में टी आई और साइबर रक्षक कार्यशाला करके उन्हें और उनके छात्रों व उनके परिवार को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना है, और उससे बचने की आवश्यक जानकारी देनी है।इस दौरान एस पी अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग व मास्क के नियमों का पालन करे।
बिलासपुर जिले में चलाए जा रहे साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता अभियान *साइबर मितान* में आज प्रथम दिन पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर दीपांश काबरा एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने समस्त थाना के थाना प्रभारी (साइबर नोडल) एवं साइबर लीडर तथा साइबर रक्षक को हर शहर गांव हर मोहल्ले एवं हर घर जाकर साइबर मितान बनाने तथा इस जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर साइबर अपराधों से समाज के लोगो को बचने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके परिपालन में सभी थानों में व्रहद पैमाना पर अभियान का प्रारंभ किया गया।जिले में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चला कर लगभग 300 स्थानों पर करीब 40 हजार लोगों को ऑन लाइन रूप से जागरूक किये हैं। 
बिलासपुर पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है की सोशल मीडिया में बिलासपुर पुलिस के पेज से जुड़े और पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 9479264100 में मैं हूं साइबर मितान लिखकर मेसेज करे और पुलिस के इस अभियान में जुड़े।

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments