बिलासपुर।जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जारी नोटिसों के बाद भी निजी स्कूल प्रबंधन अब माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अव्हेलना करने में उतर आया है।
दरसल होली क्रॉस स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के अभिभावक से जबरिया साल भर की फीस वसूलने के चक्कर में है जानकारी अनुसार इसका विरोध अभिभावक अब खुलकर कर रहे है लेकिन प्रशासन है कि इसके प्रति कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है जारी निर्देशो में स्पष्ट है कि केवल ट्यूशन फीस ही अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन ले सकती है उसके बाद भी होली क्रास स्कूल प्रबंधन अपने स्वार्थ की बौखलाहट में विद्यार्थियों के अभिभावकों से साल भर की फीस वसूलने का पैंतरा आज़म रहा है।
जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा बगैर सूचना के पूर्व में ऑनलाइन क्लास को बंद भी किया जा चुका है उसके बाद भी बेवजह अभिभावकों को किसके सह पर ताहूददारी दिखाकर फीस वसूलने को कोशिश की जा रही है यह समझ से परे है।
0 Comments