नीरज शुक्ला की रिपोर्ट✍️
....................................
बिलासपुर।02/09/2020 उसलापुर गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी सेवानिवृत्त डीआरडीओ के वरिष्ट वैज्ञानिक सी एल पटेल के द्वारा एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमे फोनकर्ता ने प्रार्थी को लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार मिला है।जिसमे महिन्द्रा की xuv 500 कार है, जिसकी कीमत 14,50000 रुपये है। फोनकर्ता द्वारा प्रार्थी को दो विकल्प दिए गए या तो आप नगद ले लो ,या कार ले लो।जिस पर प्रार्थी द्वारा उम्र का हवाला दे कर नगदी रकम लेने की मंशा जाहिर की उसके बाद अज्ञात फोनकर्ता द्वारा प्रार्थी को 3500 रुपये पंजीकरण शुल्क देने हेतु ऑनलाइन ट्रांसफर करने हेतु कहा गया,इसी दौरान अज्ञात फोनकर्ता द्वारा प्रार्थी के इंटरनेट बेकिंग के द्वारा किये गए स्थान्तरित रुपये को प्रार्थी के इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी एवं पासवर्ड हासिल कर।
अज्ञात आरोपियों द्वारा इनके खाते से अलग अलग किस्तो में लगभग 1450994 ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से विभिन्न खातो में रूपये स्थान्तरित कर ठगी की गई थी।
ठगी का एहसास होने पर प्रार्थी द्वारा थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस महा निरीक्षक पुलिस रेंज दिपांशु काबरा को अवगत कराते हुए तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओ पी शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर एन यादव नगर पुलिस अधीक्षक सिटीकोटवाली निमेष बरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी सकरी थाना प्रभारी सिटी कोटवाली साथ प्रभारी साइबर सेल बिलासपुर की टीम को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए,जिस पर बिलासपुर पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने दो शातिर ठगों को माल समेत बिहार बलवापर चकवाई से गिरफ्तार कर लिया।
पड़के गए आरोपी गौतम कुमार और नीरज कुमार के पास से ठगी के 5 लाख रूपये से अधिक की नगदी रकम समेत सिम कार्ड,एटीएम कार्ड,मोबाइल फोन, बैंक खाता,लैपटाप बरामद किया गया है।
बिलासपुर पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कलीम खान,थाना प्रभारी सकरी रविन्द्र कुमार यादव,साइबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक मनोज नायक,सागर पाठक,हेमन्त आदित्य,उप.स अशोक चौरसिया, आरक्षक वीरेंद्र पटेल,बलबीर सिंह,सुनील पटेल,अविनाश पांडेय,संतोष यादव की अहम भूमिका रही।
पुलिस महानिरीक्षक दिपांशु काबरा व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशान्त अग्रवाल द्वारा टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
पकड़े गए शातिर ठग के नाम.
1.गौतम कुमार पिता संजय प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी बलवापर चकवाई थाना- वारिसलीगंज जिला नवादा विहार
2. नीरज कुमार पिता गणेश कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी मीरबीघा चकवाई थाना- वारिसलीगंज जिला नवादा विहार
0 Comments