बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट ✍️
......….............…......................
बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने पुराने अपराध में लंबे समय से फरार आरोपी गोल्डी प्रधान को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहन प्रधान उर्फ गोल्डी प्रधान पिता किशन भारती उम्र 22 वर्ष निवासी पट्रोल पंप के पास पावर हाऊस चौक का है। आरोपी द्वारा नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला पंजीबद्ध किया गया था ।तब से आरोपी फरार चल रहा था।आज तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोहल्ले में घूम रहा है।जिसे तोरवा पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट के सामने पेश किया है।
आरोपी पर अपराध क्रमांक 384/2019 आई पी सी की धारा 363, 366 ग 376 घ भा द वी 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया था।
0 Comments