Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराबी पति ने पत्नी पर टंगिया से किया प्राण घातक हमला, शराब ने फिर किया एक परिवार को बर्बाद।

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................


बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबित हेमू नगर शान्ति काटेज के सामने रहने वाली लक्ष्मीन बाई जो कि घरो का काम काज कर अपने बच्चो का पेट पलटी है।और वही उसका पति आदतन शराबी है ।आज दिनांक 03/09/2020के करीबन सुबह 10/00बजे के आसपास शराबी पति के द्वारा अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा पत्नी के पैसे न देने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ  झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पास पड़े टंगिये से अपनी पत्नी पर बीच चौक पर ताबड़तोड़ वार कर जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया गया।जिससे कि महिला बेहोश हो कर गिर गई ,मोहल्ले के लोगो द्वारा महिला को सिम्स पहुचाया गया ,महिला की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है ।जहाँ से महिला को किम्स रिफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद पति बोधी राम खुद ही तोरवा थाने पहुच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
तोरवा पुलिस द्वारा आरोपी पति बोधी राम रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है व आरोपी के खिलाफ आई पी सी की धारा 307 के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया है।

Post a Comment

0 Comments