Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना तोरवा पुलिस के द्वारा मोटर साइकिल चोर के विरुद्ध की गई कार्यवाही

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................


बिलासपुर।थाना तोरवा व सरहदी थानों में लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटना हो रही है।जिसकी पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तथा नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के दिशा निर्देश पर चोरी पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर पतासाजी लगाने के आदेश पर विशेष टीम को लगाया गया था।थाना तोरवा में प्रार्थी डॉ.मानसेन्द्र हालदार निवासी गुरुनानक चौक तोरवा की मोटर साइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो.C G-10EK-2846 दिनांक 04/09/2020 को चोरी हो गई थी।जिसकी पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि वाहिद  खान उर्फ बाके पिता अयुब खान उम्र 25 वर्ष साकिन रमजानी दरगाह के पास तालापारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर के द्वारा हर दिन अलग -अलग मोटर  साइकिल से घूमते देखा गया है।जिस पर आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस  को आरोपी द्वारा गुमराह किया गया,पर जब पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछा गया तो आरोपी द्वारा अपना अपराध करना कबूल कर लिया गया व शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई मोटर साइकिल को आरोपी द्वारा बताया गए स्थानों से पुलिस ने जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया। आरोपी से 4 जप्त की गई मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो.CG 10EK 2846
हीरो होंडा सुपर स्पेंडर CG 10 E 5924 व  2 हीरो होंडा सी डी डान बिना नंबर प्लेट की गाड़ी जप्त की गई है।
इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शोभित केवट आरक्षक अविनाश कश्यप,सत्य कुमार पाटले एवं रौनक पांडेय की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments