Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर का कचरा अब मुख्य सड़क पर, क्षेत्र के रहवासी बदबू से हलाकान, बिलासपुर स्मार्ट सिटी की प्लानिंग को पलीता लगा रहे निगम के अधिकारी|

बिलासपुर 10 सितंबर 2020। बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। फण्ड भी आया। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कहीं कोई कमीं नहीं छोड़ कर रहे हैं। नगरनिगम के सफाई ठेकेदार की लापरवाही देखिए कि आस्था के केंद्र छठघाठ के समीप मुख्य सड़क के ऊपर ही कचरों को डंप करवा दिया। 

शासन की व्यवस्था के अनुरूप इन कचरों के ढेरों को सेंदरी के ग्राम कछार स्थित प्लांट पर ही डंप कराना था। ज्ञात हो कि इसी सड़क से गुजरने के बाद भी बिलासपुर नगर निगम के अधिकारियों तक इसकी बदबू नहीं पहुची।

नजारा है छठघाट के ऊपर वाले पुल की सड़क का जहां शहर के लोग अपनी पूरी आस्था के साथ पूजापाठ व मूर्ति विसर्जन इत्यादि कार्यों के लिए जाते हैं। शहरवासियो को इन परेशानियों का सामना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट आने के बाद भी करना पड़ रहा है ?  यदि प्रशासनिक अनुमति का पालन किया जा रहा है तो ठेकेदार को इतनी आजादी तो नही मिल रही होगी कि, वह सड़कों पर ही कचरा डंप कर दे, जैसा कि छठ घाट से लगी सड़को पर हो रहा है। आगामी स्मार्ट सिटी का यह कचरा कब से डाला जा रहा है सभी को ज्ञात है।

इस संबंध में निगम के आला अधिकारियों से जब जानने की कोशिश की गई तो एक का नंबर स्विच ऑफ, कुछ ने क्वारंटाइन में रहने की बात कही, वहीं कुछ ने अपना पल्ला झाड़ते हुए साहब बताएंगे कहकर फोन काट दिया। बड़े साहेब इस बात से नाराज दिखे व आसपास रहने वाले लोगों की समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही।

(न्यूज़ हाइवे 24 के लिए बिलासपुर से पत्रकार नीरज शुक्ल की रिपोर्ट)

Post a Comment

0 Comments